गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (सीएम योगी आदित्यनाथ) ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई कर गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जनता को अहसास होना चाहिए कि संवेदनशील सरकार उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने समस्या लेकर पहुंचे लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि घबराएं नहीं। सरकार आपकी है और आपके लिए ही है। हम हर समस्या पर कार्रवाई करेंगे। गोरखनाथ मंदिर स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की. वे खुद कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे और इत्मीनान से समस्याएं सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए। आसपास खड़े अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने विभिन्न प्रकरणों से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदनों को संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को संदर्भित करते हुए निर्देश दिये कि सभी समस्याओं का निराकरण समयबद्ध, निष्पक्ष एवं संतोषजनक हो. अपराध संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पारिवारिक संपत्ति विवाद के मामलों में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परिवार के दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर कानून के अनुसार विवाद को सुलझाने का प्रयास करें. अगर कोई दबंग, माफिया किसी की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री श्री. @myogiadityanath जी महाराज आज @GorakhnathMndr परिसर में ‘जनता दर्शन’ के लिए आए 400 लोगों की समस्याएं सुनीं और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
महाराज जी सेवा, सुरक्षा और सुशासन के लिए पूर्ण समर्पण भाव से निरंतर सक्रिय हैं। pic.twitter.com/7CANuZnoLM
– योगी आदित्यनाथ कार्यालय (@myogioffice) मई 21, 2023
इसे भी पढ़ें
पैसे के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा
जनता दर्शन में रविवार को भी कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी जरूरतमंद हों, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का आकलन शीघ्र उपलब्ध कराएं। जैसे ही एस्टीमेट प्राप्त होगा, सरकार तुरंत फंड उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन के लिए आए बच्चों सहित उनके परिवारों का भी हौसला अफजाई किया। उसकी पढ़ाई की जानकारी ली और चॉकलेट भेंट की और खूब पढ़ने और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।