तस्वीरः सोशल मीडिया
नई दिल्ली/मुंबई। जहां एक तरफ भारत में पहली बार टेक कंपनी ऐपल के दो स्टोर खुलने जा रहे हैं। ऐसे में आज यानी 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे कंपनी का पहला फ्लैगशिप रिटेल स्टोर मुंबई में खुलने जा रहा है। फिलहाल स्टोर के बाहर भी लोगों की लंबी लाइन लग गई है.
मालूम हो कि यह स्टोर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला जा रहा है। दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में खुलेगा।
महाराष्ट्र | एप्पल का भारत में पहला स्टोर आज मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में खुलेगा। लोग दुकान खुलने से पहले ही उसके बाहर कतार में खड़े हो जाते हैं। pic.twitter.com/vISeWrwSTD
– एएनआई (@ANI) अप्रैल 18, 2023
वैसे तो एपल के कई स्टोर भारत में पहले से ही हैं, तो इसमें नया क्या है? दरअसल, वर्तमान में ऐपल के उत्पाद बेचने वाले सभी स्टोर कंपनी के प्रीमियम रीसेलर हैं। बता दें कि, प्रीमियम रीसेलर का मतलब ऐसे थर्ड पार्टी स्टोर से है, जिसने डिवाइस बेचने के लिए एपल से लाइसेंस लिया है।
वहीं, ऐपल के ऑफिशियल और थर्ड पार्टी स्टोर्स में सबसे बड़ा अंतर कस्टमर एक्सपीरियंस का है। आधिकारिक खुदरा स्टोर दुनिया भर में अपने प्रीमियम ग्राहक अनुभव के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा भी इन स्टोर्स की कई खासियतें हैं।
Apple मंगलवार को भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर जनता के लिए खोलने के लिए तैयार है। मुंबई स्टोर एक निजी कार्यक्रम के लिए खोला गया जहां ब्लॉगर्स और तकनीकी विश्लेषकों ने डिजाइन और स्टोर लेआउट की समीक्षा की। दूसरा स्टोर इस सप्ताह के अंत में नई दिल्ली में शुरू किया जाएगा https://t.co/LShBc0GvF9 pic.twitter.com/8miFvqmZ16
– रॉयटर्स बिजनेस (@ReutersBiz) अप्रैल 18, 2023
साभार: रॉयटर्स बिजनेस
बता दें कि, एपल का रिटेल स्टोर आज मुंबई के बीकेसी के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में लॉन्च होगा। इस स्टोर का डिजाइन मुंबई की काली और पीली टैक्सियों जैसा है और इस स्टोर को बेहद आकर्षक और खूबसूरत बनाया गया है। इस स्टोर के खुलने से केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया योजना को भी काफी प्रोत्साहन मिलेगा। चूंकि स्टोर मुंबई की राजधानी में लॉन्च किया जाएगा, इसलिए यह निश्चित रूप से सभी मुंबईकरों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।