बरेली में श्यामगंज पुल अब नाथ सेतु के नाम से जाना जाएगा। साथ ही महादेव सेतु के नाम पर भी नगर निगम बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है। बुधवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से इन प्रस्तावों पर मुहर लगी। अग्रिम टैक्स जमा करने पर छूट पूर्ववत जारी रखने, ऑनलाइन अग्रिम कर जमा करने पर एक फीसदी की अतिरिक्त छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया।
तीन घंटे तक चली बैठक में 60 प्रस्ताव रखे गए। इनमें से 58 पारित हुए। उप सभापति सर्वेश रस्तोगी के प्रस्ताव पर नाथ कॉरिडोर में खुले में मांस-मछली, कबाब नहीं बिकने दिए जाने का निर्णय लिया गया। राजेश अग्रवाल के प्रस्ताव पर कर में छूट को जारी रखने का फैसला हुआ। दुकानों के नामांतरण के लिए निर्धारित प्रक्रिया अपनानी होगी। बैठक की अध्यक्षता महापौर उमेश गौतम ने की। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, अपर नगर आयुक्त सुनील यादव भी मौजूद रहे।