रात को चंडौस कस्बे में बरात चढ़त के दौरान आतिशबाजी के दौरान एक प्लाट में रखे मूंज का पूरा और लकड़ी में आग लग गई। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंच गई, लेकिन टैंक से पानी नहीं निकला। इसके बाद आसपास के लोगों ने घरों से पाइप के जरिये पानी डालकर आग बुझाई।
18 फरवरी की रात कस्बे के जहराना रोड स्थित एक मैरिज होम में शादी समारोह चल रहा था। देर रात करीब 11 बजे बरात चढ़त के दौरान आतिशबाजी हो रही थी। आतिशबाजी के दौरान मैरिज होम के पास एक प्लाट पर रखे वली मोहम्मद के मूंज के पूरे और लकड़ी तथा लखपत सिंह की लकड़ी आतिशबाजी की चिंगारी से जलने लगीं। लोगों ने सूचना दी तो दमकल मौके पर पहुंच गई, लेकिन उसके टैंक से पानी ही नहीं निकला। घरों में से पाइप लगाकर पानी से आग बुझाई गई।