केरोसिन की स्मेल आने पर जांच करती आरपीएफ व स्टेशन के अधिकारी
– फोटो : रेलवे प्रशासन
बिहार में हुए हादसे के बाद इटावा में पिछले दिनों दो ट्रेनों की बोगियों में आग लग जाने की घटना के बाद रेलवे विभाग खासा सतर्क हो गया है। इसको लेकर अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूक बनाया जा रहा है।
इसी क्रम में 22 नवंबर को कानपुर की ओर से दिल्ली जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में इंजन से तीसरे कोच में केरोसिन की बदबू आने पर अफरा-तफरी मच गई। इस पर ट्रेन को पहले शिकोहाबाद स्टेशन पर चेक किया गया। जहां केरोसिन ऑयल से भरी एक बोतल मिली। ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन पर रोका गया। जहां उसकी धुलाई एवं सफाई कराने के बाद गंतव्य को रवाना किया गया।