सीएम योगी 27 अगस्त को अलीगढ़ के खैर में आ सकते है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मुख्यतः तीन भागों में है। इसमें जनसभा, रोजगार मेला और केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अगस्त को खैर आ सकते हैं। उनके संभावित कार्यक्रम के चलते 21 अगस्त को जिलाधिकारी विशाख जी ने अधिकारियों के साथ सभास्थल के लिए कई स्थानों का निरीक्षण किया। अधिकारियों से समय से तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।
डीएम विशाख जी ने डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निरीक्षण किया। उनके साथ सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम वित्त मीनू राणा, डीडीओ आलोक आर्य, डीआईओएस डॉ. सर्वदानंद, एसपी ग्रामीण पलाश बंसल, जेडी इंडस्ट्रीज बीरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव पुष्कर आदि मौजूद रहे।
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मुख्यतः तीन भागों में है। इसमें जनसभा, रोजगार मेला और केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना है। इसके साथ ही विकास कार्यों का शिलान्यास एवं पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे।