Breaking News

आगरा : किराएदार ने पड़ोसी की बेटी की हत्या कर शव को अलमारी में छिपा दिया.

 

आगरा, उत्तर प्रदेश)। आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने पड़ोसी किराएदार की नौ वर्षीय बच्ची की हत्या कर शव को रजाई में लपेट कर अलमारी में छिपा दिया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मूल रूप से मंटोला थाना क्षेत्र निवासी पति-पत्नी पिछले दस साल से जगदीशपुरा के बिधा नगर में किराए के कमरे में रह रहे हैं. पति मजदूरी करता है और पत्नी घरों में झाडू-पोंछा लगाकर घर चलाती है। उन्होंने बताया कि दंपति की नौ साल की बेटी और पांच साल का बेटा रोज घर में अकेले रहते थे.

पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम जब महिला काम से लौटी तो बेटी घर पर नहीं मिली। महिला ने पड़ोस के किराएदार के बेटे सन्नी से पूछा तो उसने लड़की को बाजार चलने को कहा। उन्होंने बताया कि पति के लौटने पर महिला ने जगदीशपुरा थाने में लड़की की गुमशुदगी दर्ज करायी.

इसे भी पढ़ें

डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मैसेज के आधार पर उसी मकान में किराएदार सन्नी से सख्ती से पूछताछ की.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सनी ने बच्ची की हत्या करना स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर सनी के कमरे में अलमारी के अंदर से रजाई में लिपटा शव भी बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी)

 

Check Also

लखनऊ में LDA का अल्टीमेटम बेअसर: हजरतगंज के बालू अड्डे की जमीन अब तक खाली नहीं, एक महीने बाद फिर होगा सर्वे

  लखनऊ में LDA की जमीन पर हजरतगंज बालू अड्डा के पास अतिक्रमण कर लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.