Breaking News

आगरा: नेत्र रोग विशेषज्ञ का बेटा अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल से गिरा, तीन घंटे बाद मिला; शव देखकर परिजन सदमे में आ गए।

 

नेत्र सर्जन का बेटा

आगरा के शास्त्रीपुरम स्थित कृष्णा लोक अपार्टमेंट के द्वितीय तल से बुधवार रात 17 वर्षीय छात्र आदित्य सिंह की गिरकर मौत हो गई। अपार्टमेंट के लोगों को तीन घंटे बाद घटना का पता चला। आदित्य के पिता डॉ. वीरेंद्र सिंह जिला अस्पताल में नेत्र सर्जन हैं। बृहस्पतिवार सुबह छह बजे अपार्टमेंट के पार्क में लोग टहलने निकले तो उन्होंने शव को पार्क के पास पड़ा देखा। सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में शव की फोटो शेयर करने पर पहचान हो सकी।

मूलरूप से मैनपुरी जिले के गांव डुढवा थाना करहल निवासी डाॅ. वीरेंद्र सिंह आगरा में शास्त्रीपुरम स्थित कृष्णा लोक अपार्टमेंट के डी-ब्लाक के फ्लैट संख्या 207 में पत्नी संजीवनी सुधा और पुत्र आदित्य के साथ रह रहे थे। बड़ा बेटा विवेक प्रयागराज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। छोटा आदित्य सिंपकिंस स्कूल में बारहवीं का छात्र था। वह आकाश इंस्टीट्यूट से नीट की तैयारी भी कर रहा था।

Check Also

लखनऊ में LDA का अल्टीमेटम बेअसर: हजरतगंज के बालू अड्डे की जमीन अब तक खाली नहीं, एक महीने बाद फिर होगा सर्वे

  लखनऊ में LDA की जमीन पर हजरतगंज बालू अड्डा के पास अतिक्रमण कर लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.