लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार को विंध्याचल धाम मंडल पहुंचे मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में दिव्यांगों के लिए बैटरी से चलने वाली कार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चैत्र नवरात्र मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु आएंगे, साथ ही अन्य राज्यों से भी आम लोग आएंगे. सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए ऐसी व्यवस्था की जाए कि उन्हें पूजा में किसी तरह की असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए. गर्मी के मौसम को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए तथा पार्किंग को पारदर्शी तरीके से चलाया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में श्रद्धालुओं से अवैध उगाही की घटना नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में उपयुक्त स्थान चिन्हित कर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए वाहन स्टैंड बनाया जाए तथा जिले व प्रदेश के बाहर से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं/श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दवाओं के साथ चिकित्सकों की भी तैनाती की जाए, ताकि आपात स्थिति में उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता मिल सके.
पुलिस प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग 24×7 सक्रिय रहें. सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेला क्षेत्र में भगदड़ की आशंका को देखते हुए सुविधा की दृष्टि से मार्ग का निर्धारण किया जाए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष ड्यूटी में लगे सभी लोगों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे आगन्तुकों/श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करें।
मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम का भ्रमण कर विंध्य कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया #यूपीसीएम @myogiadityanath pic.twitter.com/65zMPumN3Q
– मुख्यमंत्री कार्यालय, जीओयूपी (@CMOfficeUP) मार्च 10, 2023
इसे भी पढ़ें
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए
मुख्यमंत्री ने अन्य शहरों/राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना पर चर्चा करते हुए कहा कि विंध्याचल क्षेत्र में ऐसी योजना बने कि मिर्जापुर जाने वाली सभी सड़कों को फोर लेन से जोड़ा जाए. पूरे मेला क्षेत्र में बिजली के सभी तारों को अंडरग्राउंड किया जाए। साथ ही साथ जल निकासी की भी व्यवस्था की जाए और सड़कों की बार-बार खुदाई न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी/स्वैच्छिक संस्थाओं को मेले के कार्य से जोड़ा जाए, ताकि दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री ने विंध्य कॉरिडोर के निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत होते हुए कहा कि कॉरिडोर के कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है और यह भी कहा कि निर्माण कार्य में आने-जाने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए. और भक्त।