वर्ल्ड कप 2023
विस्तार
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विश्व कप मैच को लेकर लोगों की भीड़ और वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना के मद्देनजर पार्किंग स्थल चिह्नित कर लिए गए हैं। यही नहीं डायवर्जन प्लान भी तैयार हैं। पूर्व में आयोजित एक दिवसीय व टी-20 मैच के समय आई समस्याओं को इस बार दूर करने पर मंथन किया जा रहा है। ड्यूटी पर तैनात जो पुलिसकर्मी अपने स्थान पर नहीं मिलेंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी होगी। पूर्व में 6 अक्तूबर को 2022 को भारत-दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान तय किए गए बिंदुओं की भी समीक्षा की जा रही है।
डीसीपी ट्रैफिक आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक विश्व कप के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। पूर्व में तय किए गए पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्क होंगे। पहले के मैच में दो पार्किंग खाली स्थल रह गए थे। अगर इस बार वाहनों का दबाव बढ़ता है तो इन दोनों पार्किंग स्थलों पर भी गाड़ियां पार्क कराई जाएंगी। पुलिस किसी भी दशा में स्टेडियम के नजदीक वाहनों को पार्क नहीं होने देगी।
प्लान के तहत लोगों से ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर स्टेडियम आने की अपील की जाएगी। शहीद पथ पर गाड़ियों को पार्क करने पर उसे क्रेन से ढोकर चालान किया जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इकाना के भीतर तीन पार्किंग स्टैंड और स्टेडियम के बाहर करीब 14 पार्किंग स्थल तय किए गए हैं।
प्रस्तावित नो-पार्किंग जोन
– वाटर टैंक तिराहे से प्लासियो मॉल की ओर जाने वाला मार्ग
– स्टेडियम व प्लासियो मॉल के सामने
– अहिमामऊ चौराहे पर जी-20 तिराहा एवं पीएचक्यू की सर्विस लेन
– स्टेडियम के सामने का रैंप