बदायूं में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर तबादले किए गए हैं। एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने शुक्रवार को 9 उपनिरीक्षकों और 37 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबलों के स्थानांतरण आदेश जारी किए।
उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह को उसावां से साइबर क्राइम थाना में भेजा गया है। नरेंद्र कुमार को उसहैत से न्यायालय सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वीरपाल सिंह का स्थानांतरण थाना बिल्सी से मूसाझाग किया गया है। जितेंद्र कुमार को सदर कोतवाली से पुलिस लाइन भेजा गया है।
शैलेंद्र कुमार को बिल्सी से सदर कोतवाली में चौकी प्रभारी सोथा बनाया गया है। ह्रदेश बाबू को जन शिकायत प्रकोष्ठ से कोतवाली उझानी में चौकी प्रभारी बिल्सी नाका की जिम्मेदारी मिली है। सचिन शर्मा का स्थानांतरण पुलिस लाइन से थाना उघैती किया गया है।
रामनाथ कनौजिया को थाना अलापुर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक पद से कोतवाली उझानी में चौकी प्रभारी कछला बनाया गया है। उपनिरीक्षक अनिल राणा का नाधा चौकी जरीफनगर से हजरतपुर थाने का स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें मूसाझाग थाने भेजा गया है। एसएसपी ने सभी अधिकारियों को नई तैनाती स्थल पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।