शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र की एक पीड़िता ने थाने में सुनवाई न होने के चलते राज्य महिला आयोग को पत्र लिखकर आत्मदाह की धमकी दी है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य महिला आयोग ने सीओ तिलहर को निर्देश जारी कर पीड़िता से वार्ता कर समस्या का समाध
.
कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने गांव के ही युवक पर छेड़छाड़ और पति के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि युवक ने कई बार बदनीयती से उसे पकड़ा और विरोध करने पर उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार, आरोपी विधायक के करीबी होने के कारण पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। थाने में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कदम नहीं उठाए, जिससे हताश होकर महिला ने आत्महत्या की धमकी दी है।
शिकायत करने पर भी कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं
महिला का आरोप है कि जब उसका पति, जो ड्राइवर है, घर पर नहीं होता, तो आरोपी उसे बार-बार फोन कर परेशान करता है। एक बार जब पति ने आरोपी को समझाने की कोशिश की, तो आरोपी और उसके साथियों ने पति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई।
महिला की निगरानी के लिए दो पुलिसकर्मियों को तैनात
पीड़िता के पत्र पर कार्रवाई करते हुए राज्य महिला आयोग ने सीओ तिलहर को निर्देश दिए हैं कि पीड़िता से बातचीत कर उसकी समस्याओं का समाधान करें। आयोग ने यह भी कहा है कि महिला को आत्महत्या जैसे कृत्य से रोकने के हरसंभव प्रयास किए जाएं। यदि महिला आत्महत्या की कोशिश करती है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए। आयोग ने महिला की निगरानी के लिए दो पुलिसकर्मियों को तैनात करने का भी निर्देश दिया है।
पीड़िता पुराने मुकदमे में धाराएं बढ़ाने की मांग कर रही
सीओ तिलहर अमित चौरसिया ने कहा कि मामला पुराना है और आयोग का पत्र प्राप्त हुआ है। पीड़िता पुराने मुकदमे में धाराएं बढ़ाने की मांग कर रही है, जिसे मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पूरा किया जाएगा। फिलहाल, पीड़िता को न्याय का आश्वासन दिया गया है और वह संतुष्ट हो गई है।