Breaking News

ये कैसी चोरी है? : दुकान से कपड़े गायब… चोरों ने कैश रजिस्टर में दर्ज किये 10 हजार रुपये का हिसाब बराबर, पुलिस चिंतित

 

सांकेतिक तस्वीर

झांसी शहर कोतवाली इलाके में बड़ागांव गेट बाहर स्थित रेडीमेड कपड़ों की दुकान में चोरी की एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। यहां से चोरों ने तकरीबन पचास हजार की कीमत के कपड़े चोरी कर लिए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दुकान के बहीखाते में जो लिखा उसे पढ़कर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। बहीखाते में लिखा है….दस हजार का हिसाब बराबर हो गया है। अब यह हिसाब कौन सा है यह न तो दुकानदार बता पा रहा है और न ही पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी अभी तक हुई है।

 

Check Also

जन जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के छात्र निकले यात्रा पर, तीन दिनों में करेंगे सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता

  जन जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा निकाली गई। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में जन संवाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published.