Breaking News

स्वागत समारोह 2023 | शिलान्यास समारोह के दौरान 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का होगा लोकार्पण, बिजनेस पार्टनर देंगे गति.

 

-राजेश मिश्रा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना करने वाले उद्यमियों की मदद के लिए योगी सरकार (Yogi government) उद्यमी मित्रों को तैनात करने जा रही है. उद्यमी मित्र की तैनाती से आगामी माह में होने वाले भूमि पूजन समारोह की तैयारियों को गति मिलेगी। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि उद्यमी मित्र प्रदेश के विभिन्न विकास प्राधिकरणों में काम करेंगे और वैश्विक निवेशक सम्मेलन में प्राप्त प्रस्तावों को लागू करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 105 उद्यमी मित्रों की तैनाती की जा रही है, जिन्हें दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

मंत्री नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ऐतिहासिक यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर के आयोजन के बाद अब सितंबर माह में प्रस्तावित भूमि पूजन भी ऐतिहासिक और भव्य होगा. जिसके लिए 72,000 करोड़ रुपये के 1,200 प्रोजेक्ट जमीन पर उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

इतने करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर काम शुरू करने का लक्ष्य

वहीं, सैकड़ों परियोजनाएं मंजूरी के विभिन्न चरणों में हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य पहले ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर काम शुरू करना है। उन्होंने कहा कि जीआईएस की तर्ज पर शिलान्यास समारोह को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। इसमें भी केंद्रीय मंत्रियों के साथ शीर्ष उद्यमियों को बुलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

प्रत्येक विभाग की प्रगति की निगरानी करना

जीआईएस जैसे शिलान्यास समारोह में राज्य सरकार और अधिक औद्योगिक परियोजनाओं को शुरू करने का प्रयास करेगी। इसे देखते हुए सभी 35 विभाग एमओयू साइन करने वाले निवेशकों से मिल रहे हैं। उद्यमी मित्रों की तैनाती से इस कार्य में और तेजी आएगी। शिलान्यास समारोह को लेकर हर विभाग की प्रगति पर नजर रखी जा रही है। निवेश सारथी पोर्टल पर परियोजनाओं की स्थिति अंकित करने के लिए विभागों को ऑनलाइन कर दिया गया है।

105 उद्यमी मित्रों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण

औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने और उद्यमियों की सुविधा के लिए 105 उद्यमी मित्रों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जिनकी ज्वाइनिंग 26 मई को होगी। जिसके बाद उन्हें दो सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उद्यमी मित्रों को विभिन्न औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में तैनात किया जाएगा, जो यूपीजीआईएस में प्रस्तावित निवेश को धरातल पर उतारने का काम करेंगे। चयनित उद्यमी मित्र में वे उम्मीदवार शामिल हैं जिन्होंने कार्डिफ, आईआईएम, आईआईटी, आईआईआईटी आदि जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई की है। उत्तर प्रदेश में उद्योगों के लिए जमीन की उपलब्धता पर नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (यूपीसीआईडीए) में बड़ी संख्या में बीमार इकाइयां हैं। और 1,000 एकड़ से अधिक भूमि पर खड़े खंडहर। इनकी समीक्षा कर प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

 

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.