Breaking News

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स इंडिया | खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन की तरह ही महाकाव्य होंगे।

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पहली बार होने जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन को लेकर योगी सरकार (Yogi government) ने जोरदार तैयारी कर ली है. सीएम योगी के निर्देश पर इन खेलों का आयोजन उसी तरह भव्य होगा, जैसे फरवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था. उल्लेखनीय है कि 25 मई से यूपी के चार शहरों में होने जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इन खेलों की सफल मेजबानी की मदद से सरकार का लक्ष्य और बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी करना है।

उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने बीबीडी बैडमिंटन अकादमी के कंट्रोल रूम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भी प्रतियोगिताएं होंगी, वहां स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रहें। खिलाड़ियों के आने-जाने के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएं। गर्मी को देखते हुए पेयजल की अधिक से अधिक व्यवस्था हो। प्रतियोगिता में भाग लेने आने वाले महिला व पुरुष खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा के बेहतर इंतजाम हों। खिलाड़ियों को पोषाहार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसलिए आयोजन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को टीम भावना से काम करना होगा और विश्वविद्यालय खेलों को ऐतिहासिक बनाना होगा।

25 स्क्रीन्स से स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्ट

अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की तरह किया जायेगा. पूरा शहर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के रंग में नजर आएगा। खिलाड़ियों और अन्य आगंतुकों के लिए शीर्ष स्तर की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए अच्छे इंतजाम होंगे। खेल का प्रसारण चारों शहरों में 25 स्क्रीनों के माध्यम से किया जाएगा। खेलों में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

सभी स्थलों पर छोटा अस्पताल बनाया जाएगा

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए चिन्हित सभी स्थलों पर एक छोटा अस्पताल बनाया जायेगा. डॉक्टर ड्यूटी पर रहेंगे। सामान्य दवाएं उपलब्ध रहेंगी। खेल स्थल के आसपास अस्पतालों को भी चिन्हित कर लिया गया है। जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही एंबुलेंस की भी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया गया है.

1500 स्वयंसेवकों की सेवाएं ली जाएंगी

डॉ. सहगल ने बताया कि खिलाड़ियों की सुविधा के लिए 200 एनसीसी कैडेट सहित 1500 स्वयंसेवकों की सेवाएं ली जाएंगी. इनके अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों के 42 संपर्क अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। खिलाड़ियों के ठहरने के लिए एसी कमरों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान प्रदेश व अन्य राज्यों के मंत्रियों को भी पुरस्कार वितरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

 

Check Also

श्रावस्ती में होली-रमजान को लेकर सुरक्षा कड़ी: डीएम-एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों का किया निरीक्षण, ड्रोन से रखी जाएगी नजर – श्रावस्ती समाचार

  होली और रमजान त्योहारों के मद्देनजर जनपद में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.