प्रयागराज में मौसम के अचानक बदले मिज़ाज और घने कोहरे का असर शुक्रवार को परिवहन सेवाओं पर साफ नजर आया। रेलवे और हवाई यातायात दोनों ही प्रभावित रहे, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर दिल्ली रूट की अधिकतर ट्रेनें अपने तय समय से काफी देर से पहुंचीं।
घने कोहरे के चलते सुपरफास्ट और प्रीमियम ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। नई दिल्ली रूट पर चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनें घंटों विलंब से प्रयागराज पहुंचीं। कुछ ट्रेनों को सुबह के बजाय देर से स्टेशन पर दाखिल होना पड़ा, जिससे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। रीवा एक्सप्रेस करीब चार घंटे और कालिंदी एक्सप्रेस लगभग छह घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा कई अन्य लंबी दूरी की ट्रेनें भी तीन से चार घंटे तक लेट रहीं।
प्रीमियम ट्रेनों की बात करें तो वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य वीआईपी ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा और यात्रियों को तय समय से काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। ट्रेन लेट होने से कनेक्टिंग यात्राएं करने वालों को खास दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
हवाई सेवाओं पर भी कोहरे का असर देखने को मिला। प्रयागराज एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली कई उड़ानों में देरी दर्ज की गई। कुछ फ्लाइट्स निर्धारित समय से देर से पहुंचीं, जिससे उनकी वापसी उड़ानें भी प्रभावित हुईं। हालांकि एक-दो उड़ानों का संचालन समय पर होने से यात्रियों को थोड़ी राहत जरूर मिली।
मौसम के हालात को देखते हुए आने वाले दिनों में भी परिवहन सेवाओं पर असर बने रहने की संभावना जताई जा रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले ट्रेनों और फ्लाइट्स की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें।
Aaina Express
