Breaking News

UP समाचार:जम्मू-कश्मीर पुलिस से मांगी गई जानकारी,क्योकि तीनो आतंकी अपने मकसद का खुलासा नहीं कर्रे हैं

 

नेपाल सीमा से गिरफ्तार किए गये हिजबुल मुजाहिदीन के तीनों संदिग्ध आतंकियों को एटीएस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक तीनों से शुक्रवार को एनआईए के अधिकारियों ने भी सवाल किए। वहीं एटीएस ने तीनों के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस से भी जानकारी मांगी है। फिलहाल तीनों सीमा पार करके भारत आने के अपने मकसद का खुलासा नहीं कर रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो तीनों आतंकी बार-बार वापस अपने घर जाने की बात कह रहे हैं। एटीएस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में हिजबुल मुजाहिदीन का नेटवर्क लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है और उसके तमाम शीर्ष नेता मारे जा चुके हैं। वहीं बाकी भूमिगत हो चुके हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भी हिजबुल आतंकियों की मदद करने से कतरा रही है। इसी वजह से उन्होंने वापस जाने का फैसला लिया था। जिसके लिए दुबई से काठमांडू होकर भारत आए थे।

बता दें कि एटीएस ने बुधवार को महराजगंज स्थित सोनौली बार्डर से पाकिस्तान के रावलपिंडी निवासी मोहम्मद अल्ताफ भट, इस्लामाबाद निवासी सैयद गजनफर और श्रीनगर निवासी नासिर अली को गिरफ्तार किया था।

दस साल से आतंकी संगठनों के साथ थे

 

अल्ताफ और गजनफर ने बताया कि वह बीते दस साल से पाकिस्तान में कई आतंकी संगठनों के संपर्क में रह चुके हैं। आईएसआई का सलीम उनका हैंडलर था, जिसकी मदद से वह भारत आ रहे थे। गजनफर और नासिर द्वारा दी गयी जानकारियों की एटीएस जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से पुष्टि कर रही है। तीनों को जल्द ही जम्मू-कश्मीर ले जाकर छानबीन की जाएगी।

Check Also

लखनऊ में LDA का अल्टीमेटम बेअसर: हजरतगंज के बालू अड्डे की जमीन अब तक खाली नहीं, एक महीने बाद फिर होगा सर्वे

  लखनऊ में LDA की जमीन पर हजरतगंज बालू अड्डा के पास अतिक्रमण कर लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.