Breaking News

UP: पांच दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला; कहीं आशनाई या नशेबाजी में तो नहीं हुई हत्या? पढ़ें पूरी कहानी।

 

लापता युवक का मिला शव

कानपुर के बिधनू में छह दिन लापता युवक का शव पड़ोसी गांव में एक खेत में बने कुएं में मिला है। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा कर जांच की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकठ्ठा किए हैं। परिजनों की युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंके जाने की आशंका जताई है।

 

वहीं, पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का बताया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के दलेलपुर गांव निवासी किसान राजाबाबू प्रजापति का इकलौता बेटा पवन (21) रविवार दोपहर घर से मंझावन जाने की बात कहकर घर से निकला था।

Check Also

गैर-आवासीय क्षेत्र में बने मकान से 50 परिवार संकट में: जौनपुर की साईं विहार कॉलोनी के लोगों ने डीएम से की गुहार, क्षेत्र को आवासीय घोषित करने की मांग – Jaunpur News

  जौनपुर के जगन्नाथ पट्टी जगदीशपुर स्थित साईं विहार कॉलोनी के निवासियों ने भू उपयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *