दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के सालाना चुनाव की मतगणना
दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के सालाना चुनाव की मतगणना 22 दिसंबर को पूर्ण हो गई। सभी पदों पर निर्वाचन भी तय हो गया। मगर अंतिम राउंड की मतगणना के दौरान बढ़त बना रहे प्रत्याशियों के उत्साही समर्थकों के हंगामे के चलते परिणाम घोषित नहीं किया जा सका। आरओ अपनी पूरी टीम के साथ बिना घोषणा के प्रपत्र लेकर चले गए। अब आरओ द्वारा 23 दिसंबर को परिणाम घोषणा करना तय किया गया है। दिन भर चली मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर दिनेश सिंह व महासचिव पद पर विनोद रावत आखिरी राउंड तक बढ़त बनाए रहे। उनका निर्वाचन तय माना जा रहा है। खुद आरओ द्वारा इसी ओर इशारा किया गया है।
21 दिसंबर को हुए मतदान के बाद मत पेटिकाएं हॉल में सुरक्षित रखी गई थीं। 22 दिसंबर सुबह से मतगणना शुरू हुई। दोनों महत्वपूर्ण पदों पर सुबह से ही कांटे की टक्कर बनी रही। देर शाम तक बढ़त बनाए रहे प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जीत का जश्न मनाया जाने लगा। ढोल नगाड़ों व मिठाई संग सभी का स्वागत शुरू हो गया। आखिरी 42 राउंड की मतगणना के बाद यह लगभग तय हो गया था कि किस पद पर कौन निर्वाचित हो रहा है। मगर उसी समय विजयी घोषित होने जा रहे कुछ प्रत्याशियों के उत्साही समर्थक हंगामा करते हुए ढोल नगाड़े लेकर आरओ कक्ष में घुस गए। वहां इस कदर भीड़ घुस गई कि आखिरी परिणाम जारी नहीं हो सका। आरओ विनोद कुमार शर्मा व उनकी टीम ने सभी को बाहर करने का प्रयास किया। मगर जब भीड़ नहीं मानी तो आरओ अपनी पूरी टीम को लेकर वहां से प्रपत्र लेकर चले गए।
इसके बाद सभी पदों पर बढ़त बनाए हुए प्रत्याशी समर्थकों के साथ जीत का जश्र मनाते हुए अपने अपने घर चले गए। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष संतोष वारिष्ठ, पूर्व अध्यक्ष जगदीश सारस्वत, दिनेश शर्मा, चंद्रमणि कौशिक, प्रमोद कुलश्रेष्ठ, गोपाल सिंह राणा, योगेश सारस्वत, उमेश पाठक, दिनेश शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, चंद्राशु पाठक, भुवनेश कुुमार, संजय शर्मा, संजय चौधरी, विजय कुमार, इस्लाम खान, बीनू गुप्ता, विजय पाल सिंह यादव, बिट्टू पाठक, हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे। इन्होंने विजयी होने जा रहे प्रत्याशियों को बधाई दी। इस दौरान पूर्व विधायक राकेश सिंह भी पहुंचे और अध्यक्ष पद पर बढ़त बनाए रहे दिनेश सिंह को बधाई दी।
सभी पदों के लिए मतगणना पूरी हो गई है। यह भी तय है कि किस पद पर कौन विजयी होगा। बस सभी राउंडों की गिनती जोड़कर विजयी उम्मदवारों की घोषणा शेष बची थी। तभी उत्साही समर्थकों की भीड़ हंगामा करते हुए अंदर आ गई। जिसे विजयी हो रहे प्रत्याशी भी न रोक सके। इसलिए काम में बाधा बनी। माहौल न बिगड़े इसे देखते हुए हम बिना घोषणा के टीम सहित चले आए। 23 दिसंबर को घोषणा की जाएगी। -विनोद कुमार शर्मा, निर्वाचन अधिकारी दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन।
ये प्रत्याशी जीत के कगार पर
दिन भर चली मतगणना व आखिरी राउंड की गिनती के बाद अध्यक्ष पद पर दिनेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रवि कुमार शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर विनोद बाबू यादव, महासचिव पद पर विनोद रावत, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर राहुल शर्मा, संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर धर्मेंद्र कुमार व संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर लक्ष्मी यादव आगे हैं। आरओ के अनुसार सभी के जीत की घोषणा 23 दिसंबर को की जाएगी।