Breaking News

छात्रा ने हेडफोन लगाकर, तेज गाना सुनते हुए और ट्रेन के सामने खड़े होकर 20 फीट की छलांग लगाकर और झटके से गिरकर अपनी जान दे दी।

 

मृतक का फाइल फोटो

कानपुर के पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा ने इयरफोन लगाया। तेज गाना बजाया और हाथ फैलाकर पटरी ट्रेन के सामने खड़ी हो गई। ट्रेन की टक्कर से उछलकर दूर गिरी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

 

पनकी के रतनपुर गांव निवासी शीलू अग्निहोत्री (24) विद्यार्थी नगर स्थित एक कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। चाचा ललित कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को साइकिल से कोचिंग पढ़ने की बात बोलकर निकली थी। रास्ते में पनकी पड़ाव क्रॉसिंग के पास उसने अपनी साइकिल खड़ी की।

कंट्रोल रूम के सामने मोबाइल पर तेज आवाज में गाना बजाया, इयरफोन लगाई और पूरे चेहरे को दुपट्टे से बांधकर पटरी पर घूमने लगी। गेटमैन विकास ने बताया कि दोपहर करीब 1.15 बजे कालका एक्सप्रेस को पटरी आता देख युवती को हटने के लिए आवाज लगाई, लेकिन उसने अनसुना कर कर दिया।

Check Also

डिजिटल गिरफ्तारी के जरिए 1 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा था एमपी का युवक, हांगकांग और सिंगापुर से जुड़े हैं तार – शाहजहांपुर समाचार।

शाहजहांपुर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गैंग के एक और सदस्य को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.