फोटो- इंस्टाग्राम
मुंबई : साउथ की पैन इंडिया एक्ट्रेस बन चुकी समांथा रुथ प्रभु की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है. लोग फिल्मों में उनके अभिनय की सराहना करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाली अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु पढ़ाई में भी अव्वल थीं। जी हां, समांथा रुथ प्रभु जितनी एक्टिंग और डांसिंग में अच्छी हैं, उतनी ही पढ़ाई में भी अव्वल हैं।
जिसका सबूत उनका 10वीं कक्षा का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे साफ पता चलता है कि वह अपने स्कूल की होनहार छात्रा थी। इतना ही नहीं उनके स्कोर कार्ड में सब्जेक्ट में मिले मार्क्स को देखकर फैंस दंग रह गए हैं. एक्ट्रेस ने 10वीं में 1000 में से 887 अंक हासिल किए थे। इस ग्रेड कार्ड में उनके दो विषयों के नंबर ने लोगों का दिमाग खराब कर दिया है।
इसे भी पढ़ें
जबकि समांथा ने गणित में 100/100, अंग्रेजी में 100/90, इतिहास में 100/91, भूगोल में 100/83, भौतिकी में 50/95 और वनस्पति विज्ञान में 50/84 अंक हासिल किए हैं। शिक्षक ने अपने रिपोर्ट कार्ड पर यह भी लिखा है कि उसने अच्छा किया है। वह स्कूल के लिए एक संपत्ति है। सामंथा रुथ प्रभु की 10वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
हा हा यह फिर से सामने आया है 😁❤️ Awww https://t.co/UMQlxH1dsX
– सामंथा (@ सामंथाप्रभु 2) 29 मई, 2020
वहीं समांथा रुथ प्रभु ने अपना 10वीं का रिपोर्ट कार्ड फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, “हा हा यह फिर से वायरल हो रहा है।” बता दें कि एक्ट्रेस की इस मार्कशीट को रागलहरी नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। इससे पहले साल 2020 में भी समांथा रुथ प्रभु की यही मार्कशीट वायरल हुई थी।
सामंथा रुथ प्रभु के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘शकुंतलम’ में नजर आई थीं। वह जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘कुशी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी। इससे पहले वह बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी.