रोजा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग समेत अन्य कार्यों के बीच चल रहे मेगा ब्लॉक से ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला रविवार से शुरू हो जाएगा। रविवार को आठ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके बाद अलग-अलग तारीखों में सात अगस्त तक 48 ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। अलग-अलग तारीखों में 11 ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा।
ऐसे में लोगों के लिए बेहतर होगा कि यात्रा से पहले ट्रेनों के संबंध में जानकारी जुटा लें। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अगर जरूरत होती है तो विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। अप-डाउन चार कांवड़ विशंष ट्रेनों की समय सारणी पहले ही जारी कर दी गई है।
Aaina Express
