देवरिया के भटनी रेलवे स्टेशन के बाईपास रोड स्थित 115 नं. रेलवे क्रासिंग पर 38 करोड़ 13 लाख की लागत से रेल ओवरब्रिज का निर्माण होगा। मंगलवार को सदर सांसद, क्षेत्रीय विधायक और रेल अधिकारियों की मौजूदगी में इसका शिलान्यास किया जाएगा। इसकी जानकारी होने पर
.
उन्होंने ने इसके लिए मुख्यमंत्री, सांसद और क्षेत्रीय विधायक के प्रति आभार जताया है। वहीं रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनने के बाद क्रासिंग के दोनों तरफ लगने वाले घण्टों जाम से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
चुनाव-2022 में यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया
भटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाईपास रोड स्थित-115 नंबर रेलवे ढाले पर रेल ओवर ब्रिज बनाने की मांग कई वर्षों से चल रही है। लगभग एक दशक से लोकसभा और विधानसभा चुनावों में स्थानीय मुख्य मुद्दा रेलवे ढाले पर ओवरब्रिज निर्माण ही रहा है। 2022 विधानसभा सभा के चुनाव में यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया था। तब भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र चौरसिया ने चुनाव जीतने के बाद रेल ओवर ब्रिज बनवाने की बात कही थी। भाजपा प्रत्याशी के जीत और प्रदेश में दूसरी बार भाजपा सरकार बनने पर विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर भटनी में रेल ओवर ब्रिज बनवाने में मदद करने की गुहार लगाई।
स्वीकृति मिलने के बाद पुल बनाने की कवायद शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद पुल बनाने की कवायद शुरू होने की चर्चा हुई। लेकिन रेलवे की ओर सहभागिता राशि नही मिलने के चलते इसमें देरी होती रही। अब रेलवे ने भी सहभागिता राशि देकर रेलवे लाइन के ऊपर से ओवर ब्रिज कराने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में मंगलवार को सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया और रेल अधिकारियों की मौजूदगी में इसका शिलान्यास किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि भटनी जंक्शन से होकर छपरा, गोरखपुर और वाराणसी की ओर प्रतिदिन करीब सौ ट्रेनें इस रेलवे फाटक से गुजरती है। इसके चलते फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। साथ ही शहर के बीच में रेलवे लाइन होने के कारण लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ती है।
रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) की आवश्यकता
रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने बताया कि विधानसभा के प्रमुख शहर भटनी में 115 नं. रेलवे फाटक पर ट्रेनों के गुजरने से घंटों फाटक बंद रहता है। इससे क्रासिंग के दोनों तरफ जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में मुख्यमंत्री जी से निवेदन कर यहां रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार से इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
डीआरएम वाराणसी के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि भटनी जंक्शन से छपरा और वाराणसी रूट की ट्रेनों के आने-जाने के चलते इस रेल फाटक से प्रतिदिन करीब सौ से ज्यादे ट्रेनें गुजरती है। ऐसे में यहां रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। प्रदेश सरकार की ओर से धन स्वीकृत होने के बाद रेलवे ने भी सहभागिता राशि दे दी है।