यमुना का रौद्र रूप देखकर लोग डर गये
– l
विस्तार
यमुना नदी अब खतरे के निशान 499 फीट से महज कुछ इंच दूर है. 13 साल बाद यमुना नदी तटबंध तोड़कर शहर में घुस गई है। लोहिया नगर, तनिष्क राजश्री और दयालबाग की कॉलोनियों में सड़कों पर पानी भर गया है. कैलाश मंदिर परिसर, कैलाश गांव में पानी भरने से बलदेव की ओर के छह गांवों का संपर्क शहरी क्षेत्र से कट गया है। कैलाश मेला स्थगित कर दिया गया है. शहर में यमुना किनारे बने 5 सीवेज पंपिंग स्टेशनों को एहतियातन बंद कर दिया गया है. यमुना में गिरने वाले भैरो नाला, मंटोला नाला समेत छोटे-बड़े नालों का बहाव औंधे मुंह हो गया है। वहीं, घाट के पास लगा ट्रांसफार्मर पानी में डूब जाने पर टोरंट ने बिजली सप्लाई बंद कर दी है। ताजगंज मोक्षधाम में यमुना का पानी दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंच गया है, जिसके चलते अब सबसे ऊपरी प्लेटफार्म पर ही दाह संस्कार किया जा सकेगा।