फ़ाइल फ़ोटो
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रस्तावित दौरे पर काशी आ सकते हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री काशी को करीब तीन हजार करोड़ की कई योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाना है. पीएम मोदी के विजन को मिशन की तरह साकार करने में जुटी योगी सरकार लोकार्पित और शिलान्यास की जाने वाली सभी परियोजनाओं की सूची तैयार कर रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की थी. साथ ही प्रधानमंत्री काशी की मोक्ष स्थली माने जाने वाले मणिकर्णिका घाट के जीर्णोद्धार और पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुट गया है.
घाट से लेकर मंदिरों तक का पुनरुद्धार होगा
भगवान शिव की नगरी काशी को मोक्ष दायिनी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार करने से मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। मान्यता है कि इस घाट पर स्वयं भगवान शिव जीव को तारक मंत्र देने आते हैं। देश के प्रतिष्ठित स्थानों में से एक मणिकर्णिका घाट के श्मशान घाट को मृतकों के लिए आधुनिक, सुलभ और सुविधाजनक बनाने के लिए योगी सरकार मिशन मोड में लगी हुई है। मणिकर्णिका घाट का पुनर्विकास कार्य सीएसआर फंड से किया जाएगा। इसको लेकर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से भी अनुमति मिल गयी है. इसमें मणिकर्णिका कुंड, रत्नेश्वर महादेव मंदिर आदि का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पौराणिक मान्यता की धार्मिक यात्रा पंचक्रोशी परिक्रमा यहीं से प्रारंभ और समाप्त होती है। इसके अलावा, दुनिया के एकमात्र मोक्ष स्थल को देखने के लिए भी हर दिन दुनिया भर से हजारों पर्यटक यहां आते हैं, जहां 24 घंटे अंतिम संस्कार किया जाता है।
इमारतों को शहरी शैली में विकसित किया जाएगा
बिहार, छत्तीसगढ़ समेत पूर्वांचल से लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए देश के प्रतिष्ठित स्थानों में से एक मणिकर्णिका पहुंचते हैं। इसे देखते हुए योगी सरकार ने मणिकर्णिका घाट और आसपास की विरासत इमारतों और मंदिरों के पुनर्विकास की योजना बनाई है। जानकारी के मुताबिक, मणिकर्णिका घाट से लेकर तारकेश्वर मंदिर तक का भवन नागर शैली में विकसित किया जाएगा. तारकेश्वर महादेव मंदिर तक और तारकेश्वर महादेव से दत्तात्रेय पादुका (300 से 400 मीटर) तक तीन मंजिलें बनाई जाएंगी।
पूरी योजना 17.56 करोड़ की लागत से प्रस्तावित है.
मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास और जीर्णोद्धार की योजना और डिजाइन कर रही प्लानर इंडिया कंपनी के अध्यक्ष श्यामलाल ने कहा कि 17.56 करोड़ की लागत से घाट और आसपास की ऐतिहासिक इमारतों और मंदिरों का पुनर्विकास प्रस्तावित है। जिसे रूपा फाउंडेशन सीएसआर फंड से कराने को तैयार है। उन्होंने बताया कि मणिकर्णिका घाट मोक्ष स्थली का द्वार है और यहां शव पंजीकरण कार्यालय भी बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा शवों और शवों को दाह संस्कार स्थल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग रास्ते, दाह-संस्कार से पहले किए जाने वाले धार्मिक अनुष्ठान आदि के लिए विशेष स्थान, शव स्नान आदि की व्यवस्था की जाएगी। ऊंचाई के ऊपर एक श्मशान घाट बनाया जाएगा। बाढ़ क्षेत्र, वहां तक पहुंचने के लिए रैंप होगा। बाढ़ के उच्चतम बिंदु के ऊपर छत पर वीआईपी लोगों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था होगी। घाट के पास बेतरतीब ढंग से रखी लकड़ियों के कारण दाह संस्कार के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी. अब लकड़ी विक्रेताओं के लिए व्यवस्थित प्लाजा होगा, जहां लकड़ी का भंडारण भी किया जा सकेगा। जल परिवहन द्वारा घाट तक लकड़ी लाने के लिए रैंप का निर्माण, सार्वजनिक सुविधा के लिए शौचालय, पेयजल, प्रतीक्षालय, देखने का क्षेत्र, मणिकर्णिका, चक्र पुष्करणी कुंड, तारकेश्वर मंदिर, रत्नेश्वर मंदिर और दत्तात्रेय पादुका के आसपास विरासत स्मारक। नवीनीकरण होगा. इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में अपशिष्ट निपटान प्रणाली, संचालन और रखरखाव के साथ संस्थागत ढांचा, सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
इस श्मशान घाट को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं
बता दें कि मणिकर्णिका घाट पर लोग सिर्फ दाह-संस्कार के लिए ही नहीं आते, बल्कि दुनिया भर से पर्यटक इस मोक्षस्थली को देखने भी आते हैं। अत्यधिक गर्मी, कड़ाके की ठंड, मूसलाधार बारिश और यहां तक कि बाढ़ में भी यहां 24 घंटे चिताएं जलती रहती हैं। आमतौर पर यहां रोजाना 250 से ज्यादा दाह संस्कार होते हैं। इसके साथ ही यहां 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. महाशिवरात्रि पर भी लगभग एक लाख श्रद्धालु यहीं से पंचक्रोशी यात्रा प्रारंभ और समापन करते हैं। योगी सरकार अब इस पूरे क्षेत्र को बड़े पैमाने पर विकसित करने की तैयारी में जुट गई है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री कर सकते हैं.