Breaking News

यूपी: महिला से प्यार…फिर सेक्स और धर्म परिवर्तन का दबाव, युवक बोला- पाकिस्तान ले जाऊंगा; हम अपना जीवन वहीं बिताएंगे

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

लखनऊ के मड़ियांव इलाके में गैर संप्रदाय के युवक ने पहचान छिपाकर हिंदू महिला को प्रेमजाल में फंसाया, नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में युवक के गैर संप्रदाय का होने की बात पता चली तो महिला ने विरोध किया।

इस पर आरोपी ने पीड़िता को जबरन मीट खिला बच्चों के साथ धर्मांतरण करने का दबाव बनाते हुए पाकिस्तान ले जाने की बात कही। मामले में पीड़िता ने आरोपी, उसके बहनोई और दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।

सीतापुर की महिला का पति से विवाद चल रहा है। महिला कुछ माह पहले लखनऊ आई और मड़ियांव इलाके में रहने लगी। यहां किराये का कमरा तलाशने के दौरान उसकी मुलाकात एक पेट्रोल पंप कर्मचारी मोहम्मद हसन से हुई।

हसन ने महिला का मोबाइल नंबर अपने साथी मोहम्मद मजहर को दे दिया। मजहर ने राहुल बनकर महिला को फोन किया और कमरा दिलाने की बात कही। यहीं से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और उसने महिला को प्यार के जाल में फंसा शादी करने की बात कही।

Check Also

लखनऊ में कथा वाचक की हत्या में करीबी शामिल: पत्नी ने मोबाइल की टार्च से देखा तो वह जमीन पर पड़े थे, लूट की घटना से इनकार किया गया।

  पुलिस पुरोहित की हत्या के पीछे पारिवारिक और संपत्ति के विवाद की बात कह …

Leave a Reply

Your email address will not be published.