Breaking News

सीएम योगी | कला हमें सही दिशा में चलने के लिए प्रोत्साहित करती है: सीएम योगी

 

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कला हमें सदैव सकारात्मक अनुभूति कराती है। इससे सही और सकारात्मक दिशा में चलने की नई प्रेरणा मिलती है। नकारात्मकता में कोई जीवन नहीं है. इससे हमारी ऊर्जा ख़त्म हो जाती है. हमें खलनायक के रूप में प्रस्तुत करता है। सभ्य समाज नकारात्मक दृष्टि को स्वीकार नहीं करता। सभ्य समाज सकारात्मकता को महत्व देकर प्रेरणा एवं प्रोत्साहन देता है। कला उसका सशक्त मंच है, जो लोक कल्याण, समाज कल्याण, राष्ट्र कल्याण के लिए हो और जिसमें लोकमंगल की भावना निहित हो, वही कला है। कला का मंच गायन, वादन, नृत्य सहित विभिन्न विधाओं से जुड़ने का सशक्त माध्यम हो सकता है। ये बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सांस्कृतिक संस्था ओमकारम की ओर से राप्ती नदी के गुरु गोरक्षनाथ घाट पर दो दिवसीय गुरु गोरक्षनाथ महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर कहीं.

सीएम ने कहा कि देवाधिदेव महादेव भूतभावन भगवान शिव की आराधना स्थली यहां से कुछ दूरी पर मुक्तेश्वरनाथ धाम है. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओमकारम संस्था द्वारा राप्ती नदी के पावन तट पर उनके सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सीएम ने कहा कि पिछले छह दशकों से भजनों के माध्यम से भारत की कला को वैश्विक मंच पर स्थान दिलाने वाले अनूप जलोटा के मार्गदर्शन में उभरते कलाकारों को मंच मिला है. ओंकारम संस्था विभिन्न शहरों में नदी के प्रमुख घाटों पर जाकर उभरते कलाकारों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रोत्साहित करेगी।

शॉर्टकट कभी भी जीवन में सफलता का रास्ता नहीं होते

सीएम ने नवोदित कलाकारों को दी सीख सीएम ने कहा कि आपकी मेहनत और परिश्रम, आपके द्वारा किया गया सकारात्मक प्रयास आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा. जीवन में शॉर्टकट कभी भी सफलता का रास्ता नहीं हो सकता। इससे तुरंत संतुष्टि मिलती है लेकिन लंबे समय में नुकसान भी होता है, उस रास्ते को कभी अपनाने की जरूरत नहीं है। हमें कड़ी मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की तैयारी करनी होगी. मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इस संस्था के माध्यम से गोरखपुर के उभरते कलाकार क्षेत्रीय, राज्य एवं राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गोरखपुर एवं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

ये भी पढ़ें

कलाकारों के लिए चल रही कई सरकारी योजनाएं

सीएम ने कहा कि यूपी सरकार ने कला को बढ़ावा देने के लिए भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय बनाया है. इसने काम करना शुरू कर दिया है. कलाकारों के लिए सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं. सरकार द्वारा आज़मगढ़ के हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय की स्थापना का कार्यक्रम बढ़ा दिया गया है. यह महत्वपूर्ण है क्योंकि काशी से जुड़े कई प्रतिष्ठित कलाकारों का हरिहरपुर घराने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संबंध है। हमारा संगीत महाविद्यालय इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगा ताकि उस प्रमुख घराने से जुड़े कलाकारों और अगली पीढ़ी को एक मंच मिल सके। इन उभरते कलाकारों को मंच मिलना चाहिए. मंच को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आगे बढ़ने की आवश्यकता थी। यह कार्यक्रम अनूप जलोटा के संरक्षण में आगे बढ़ रहा है। मुझे विश्वास है कि प्रदेश एवं देश के युवा एवं उत्साही कलाकार सकारात्मक भावना एवं स्वस्थ ऊर्जा के साथ कला के मंच पर उतरेंगे। ओमकारम के संरक्षक और भजन गायक अनूप जलोटा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. सांसद रवि किशन ने भजन भी प्रस्तुत किया.

सीएम ने की महाआरती

राप्ती नदी के तट पर महाआरती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. इस मौके पर गजल गायक चंदन दास, सांसद रवि किशन, गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह, ओमकारम अध्यक्ष नवारुण चटर्जी आदि मौजूद रहे.

 

Check Also

लखनऊ में LDA का अल्टीमेटम बेअसर: हजरतगंज के बालू अड्डे की जमीन अब तक खाली नहीं, एक महीने बाद फिर होगा सर्वे

  लखनऊ में LDA की जमीन पर हजरतगंज बालू अड्डा के पास अतिक्रमण कर लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.