Breaking News

नई संसद | अक्षय कुमार-शाहरुख खान समेत सेलेब्स ने खुशी जाहिर करते हुए हॉल का नया वीडियो शेयर किया

 

फोटो- ट्विटर

मुंबई : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 28 मई को पूजा और हवन करने के बाद नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस प्राउड फील मूवमेंट से सभी बेहद खुश हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी नए संसद भवन को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है, साथ ही संसद भवन का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है.

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘देश की संसद के नए भवन का उद्घाटन हो रहा है और एक पूर्व सांसद के तौर पर मैं आपको इस पल के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हालांकि मैं जानना चाहता हूं कि यह किस आकार में है और इसका धार्मिक, पौराणिक, ज्योतिषीय अर्थ क्या है। बस।”

इसे भी पढ़ें

वहीं, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से नए संसद भवन का वीडियो शेयर करते हुए एक कविता लिखी है. उन्होंने लिखा, “यह इमारत सिर्फ एक इमारत नहीं है, यह 140 करोड़ देशवासियों के सपनों का घर है। उनकी आशाओं का प्रतीक है, उनके स्वाभिमान की निशानी है। ये है दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का भजन, ये है हमारे लोकतंत्र का मंदिर।

इसकी बुनियाद वसुधैव कुटुंबकम की भावना है, इसकी ईंट-दर-ईंट दुनिया से हमारा संवाद है। इसकी दीवारें हमारे विश्वास की तरह अटूट हैं, इसकी छत हमारी एकता का प्रतीक है। इससे पता चलता है कि भारत कितना युवा है, हमारी इच्छाएं कितनी मजबूत हैं। यह हमारे गौरवशाली इतिहास का उत्सव है, यह एक नई शुरुआत का पर्व है। इसके उद्घाटन पर पूरे देश में उत्सव जैसा उल्लास है, मेरे संसद भवन, मुझे गर्व है !!

नए संसद भवन का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए अभिनेता शाहरुख खान ने भी वॉइस ओवर किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वदेस’ की थीम बजती सुनाई दे रही है. वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, ‘भारत का नया संसद भवन, हमारी उम्मीदों का नया घर, हमारे संविधान का ख्याल रखने वालों का घर, जहां 140 करोड़ भारतीय एक परिवार हैं। यह नया घर इतना बड़ा होना चाहिए कि इसमें देश के हर प्रांत, राज्य, गांव और शहर के लिए जगह हो।

इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हों कि देश की हर जाति और जाति हर धर्म से प्रेम कर सके। उसकी आंखें इतनी गहरी होनी चाहिए कि वह देश के हर नागरिक को देख सके, उनकी समस्याओं को जान और पहचान सके। यहां सत्यमेव जयते का नारा नारा नहीं बल्कि एक विश्वास है। यहां अशोक चक्र का हाथी-घोड़ा, सिंह और स्तंभ लोगो नहीं बल्कि हमारा इतिहास होना चाहिए। जय हिंद।”

अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ट्विटर पर नए संसद भवन का वीडियो साझा किया और लिखा, “इस शानदार नए संसद भवन को देखकर गर्व हुआ। यह हमेशा भारत की विकास गाथा का एक प्रतिष्ठित प्रतीक बना रह

Check Also

लखनऊ में LDA का अल्टीमेटम बेअसर: हजरतगंज के बालू अड्डे की जमीन अब तक खाली नहीं, एक महीने बाद फिर होगा सर्वे

  लखनऊ में LDA की जमीन पर हजरतगंज बालू अड्डा के पास अतिक्रमण कर लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.