मारपीट करते किन्नर
बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मझिया गांव में किन्नरों के दो गुट आमने-सामने आ गए। बधाई मांगने को लेकर पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते उनमें मारपीट शुरू हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कई दिनों से किन्नरों के दो गुटों में मारपीट होती आ रही है। इसी क्रम में रविवार को बधाई मांगने के लिए शांति किन्नर थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव मझिया पहुंची। आरोप है कि इसी दौरान किन्नर रज्जो और अच्छा भी वहां पहुंच गए। उन्होंने मझिया गांव को अपना क्षेत्र बताते हुए गाली गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर सभी ने एकराय होकर शांति किन्नर की पिटाई शुरू कर दी। आरोप लगाया कि बाल काटकर धारदार हथियार से उस पर हमला भी किया गया। पीड़ित शांति किन्नर ने थाना सिविल लाइंस पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।