पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
–
गांव मोहकमपुर निवासी ईंट भट्ठा संचालक की मौत के मामले में साझेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि ईंट भट्ठे में साझेदार उनके पति को प्रताड़ित करता था।
मोहकमपुर निवासी देवेंद्र कुमार शर्मा पुत्र सुंदरलाल शर्मा ओम साईं ईंट भट्ठा का संचालन गांव के ही मुनेश उर्फ मुन्ने के साथ साझेदारी में कर रहे थे। 10 अक्तूबर की दोपहर देवेंद्र कुमार का शव ईंट भट्ठे पर पेड़ पर फंदे से लटका मिला था।
मृतक की पत्नी योगवती उर्फ रेखा के अनुसार ईंट भट्ठे में साझेदार उनके पति को लेन-देन पर परेशान कर रहा था। जान से मारने की धमकी दे चुका था। कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी मुनेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पकड़ लिया गया। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।