Breaking News

Aligarh News: अंडरग्राउंड टैंक में कांच का सांप मिलने से चौंक गए

  1. सुरेंद्र नगर पानी की टंकी के नीचे बने पानी का टैंक सांप के कांचरी

विस्तार

अलीगढ़ में सुरेंद्र नगर पानी की टंकी के पास बने भूमिगत टैंक की छत टूटने से लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। नगर निगम ने अस्थायी समाधान के तौर पर टैंक की छत पर टीन रख दी है। मंगलवार को टैंक में सांप की कांचरी देख स्थानीय लोगों ने पार्षद से इसकी शिकायत की। जिस पर पार्षद ने जीएम जल को पूरी समस्या बताई है।

वार्ड नंबर 67 के सुरेंद्र नगर इलाके में काफी पुरानी पानी की टंकी है। जिससे आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति होती है। ट्यूबवेल के जरिए पानी भूमिगत टैंक में भरता है। जहां से मोटर के द्वारा वह टंकी में जाता है। कुछ समय पहले टंकी के पास स्थित भूमिगत टैंक की छत टूट गई। अस्थायी समाधान के तौर पर उस समय नगर निगम ने टैंक को टीन से ढक दिया था।

काफी दिन बीतने के बाद भी टैंक की छत नहीं बनवाई गई है। अब टैंक में गंदगी, मच्छर, बारिश का पानी घुस जाता है। गंदा पानी पीकर स्थानीय लोग बीमार पड़ रहे हैं। मंगलवार को टैंक में सांप की कांचरी देख लोग दंग रह गए। सूचना पर पहुंचे पार्षद संजय पंडित ने जीएम जल को इसकी सूचना दी। आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।

इन इलाकों में होती है जलापूर्ति

 

बेगम बाग, रावण टीला, सुरेंद्र नगर, नगला तिकोना, नौरंगाबाद, चंदनिया आदि।

Check Also

कांवड़ यात्रा की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी से होगी: अमरोहा एसपी ने दिए सख्त निर्देश, हाईवे पर 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस – अमरोहा समाचार

  अमरोहा में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.