
फाइल फोटो
नई दिल्ली/मुंबई। जहां एक तरफ गुरुवार को देशभर में रामनवमी पूरे उत्साह और विशेष पूजा के साथ मनाई गई, वहीं महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में इस पावन पर्व के दौरान हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुईं.
अगर महाराष्ट्र की बात करें तो रामनवमी से ठीक पहले संभाजीनगर में हुए तनाव और हिंसा में एक युवक की जान चली गई. दरअसल, यहां दो गुटों के बीच मामूली झड़प के बाद मामला मारपीट और आगजनी तक पहुंच गया। यह पूरी घटना जिले के किराडपुरा इलाके में स्थित एक प्रसिद्ध राम मंदिर के बाहर बीते बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को हुई.
महाराष्ट्र | मालवणी क्षेत्र में रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ देर के लिए तनाव बना रहा लेकिन पुलिस ने इसे संभाला और स्थिति नियंत्रण में है. घटना में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच जारी है: अजय बंसल, डीसीपी… pic.twitter.com/KXMrNO3zLi
– एएनआई (@ANI) मार्च 31, 2023
इसके बाद एक अन्य घटना में मुंबई के डीसीपी अजय बंसल ने कहा, ‘मालवानी इलाके में रामनवमी जुलूस के दौरान कुछ देर के लिए तनाव बना रहा, लेकिन पुलिस ने इसे संभाल लिया और स्थिति नियंत्रण में है. घटना में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच जारी है।”
वहीं संभाजीनगर मामले को लेकर पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए फिर से 10 टीमों का गठन किया और अब तक 400 से 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके हैं. सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
छत्रपति संभाजीनगर में स्थिति नियंत्रण में- मुख्यमंत्री @mieknathshinde उनकी जानकारी pic.twitter.com/roefk4MSix
— सीएमओ महाराष्ट्र (@CMOMaharashtra) मार्च 30, 2023
घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से कहा, ”मैंने पुलिस कमिश्नर और डीजीपी से बात की है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस अपना काम कर रही है। वहां राम मंदिर है। वहां तनाव बढ़ गया। इस समय पूरा इलाका शांत है। सभी को शांति बनाए रखने की जरूरत है। राम नवमी मनाई जाती है। हमारे राज्य में हम सभी धर्मों के त्योहार एक साथ मिलकर मनाते हैं।
मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 400 से 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उक्त मामले को लेकर ‘जिंसी’ थाने में मामला दर्ज किया गया है. बदमाशों ने 15 से 20 वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
Aaina Express
