Breaking News

होमगार्ड फंदे से झूला: “कोई पुलिस के खिलाफ नहीं बोलना…” सुसाइड नोट में दिखाई दिया गया दर्द,मैंने पंगा लेने की भूल की’

 

उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना खंदौली के होमगार्ड प्रमोद ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया। सादाबाद पुलिस के उत्पीड़न और रिश्वत लेने की बात लिखी। साथ ही सरकार से परिवार का ध्यान रखने की मांग की। आखिर में लिखा कि पुलिस से पंगा लेने की मैंने भूल की। कोई पुलिस के खिलाफ नहीं बोलना…।

 

डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि प्रमोद के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि हरिओम दरोगा ने उठाया। दो दिन 11-12 को हवालात में बंद किया। एक लाख हवालात के सामने मांगे गए। 10 हजार रुपये लेकर 13 को छोड़ा। ऑफिस में पैसा दिया। 50 हजार रुपये की मांग की। पुलिस व हरिओम दरोगा ने प्रताड़ित किया।

इसके बाद लिखा कि संजय फांसी लगाकर मर गया। अब मुझमें क्षमता नहीं है। इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। मुझ पर फोन आ रहे हैं। आज ही बयान देने आ जाओ। मैंने कहा कल आऊंगा। नहीं आज ही आ जाओ। इसलिए मेरा दिमाग ठीक नहीं है। सरकार से प्रार्थना है कि मेरे परिवार की तरफ ध्यान दिया जाए। जय माता दी, जय श्री राम….। आखिर में लिखा कि पुलिस से पंगा लेने की भूल की। कोई पुलिस के खिलाफ नहीं बोलना। पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है।

Check Also

गर्मी में बेकाबू हुए जानवर: एक महीने में कुत्ते, बिल्ली और बंदरों ने 12 हजार लोगों को काटा, स्थिति और बिगड़ने की आशंका – बुलंदशहर न्यूज।

  बुलंदशहर में बढ़ते तापमान के साथ आवारा और पालतू जानवरों के हमले तेज हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.