Breaking News

Aligarh समाचार: पत्नी ने पति पर बलात्कार का आरोप लगाया और पिता पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाया, दोनों को जेल में डाला गया

 

Father forced marriage and husband dushkarm sent to jail

जेल (सांकेतिक तस्वीर)

अलीगढ़ में बरला थाना क्षेत्र के एक गांव की बेटी ने अपने पिता पर पैसे लेकर जबरन शादी कराने व पति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पिता और पति दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की बेटी की शादी लगभग एक माह पूर्व जनपद बुलंदशहर के एक गांव में की गई थी। उसके पिता ने वर पक्ष से पैसे लेकर यह शादी कर दी। उसे जबरन ससुराल भेज दिया गया था। एक माह बाद वह किसी तरह वहां से भाग निकली। वकील के माध्सम से थाना बरला में पति व पिता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर दी। थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि किशोरी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पिता व पति को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *