Breaking News

अलीगढ़: शहर में स्मार्ट सिटी योजना पर आज काम होगा और इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी.

 

बिजली गुल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अलीगढ़ शहर के कुछ इलाकों में मंगलवार सुबह स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कुछ काम होंगे। इस दौरान विद्युत वितरण खंड द्वितीय के तीन बिजलीघर जमालपुर, मेडिकल कॉलेज व दीनदयाल की आपूर्ति दो घंटे बंद रहेगी।

 

यह जानकारी देते हुए एसडीओ क्वार्सी ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे से दो घंटे के लिए यह आपूर्ति बंद रहेगी। हालांकि इस दौरान दीनदयाल अस्पताल की आपूर्ति विक्रम कॉलोनी उपकेंद्र से चालू रखी जाएगी, मगर 33 केवी लाइन बंद होने के कारण तीनों इलाकों में आपूर्ति नहीं रहेगी। इसी तरह वितरण खंड तृतीय के एसडीओ के अनुसार लालताल, किला रोड, आरसीएम, टाउन व साईं मंदिर सब स्टेशन की आपूर्ति सुबह 6:30 से दो घंटे के लिए बंद रहेगी। इस दौरान इन इलाकों में पेड़ों की छंटाई का काम किया जाएगा।

Check Also

अंबेडकरनगर में डीएलएड परीक्षा शुरू: 17 केंद्रों पर 7066 परीक्षार्थी शामिल, नकल रोकने को सख्त निगरानी

अंबेडकरनगर जिले में डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। जिले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *