Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी यात्रा | पीएम का वाराणसी दौरा आज, ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को करेंगे संबोधित, रोपवे समेत 1780 करोड़ की इन योजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन

 

पीएम मोदी

फाइल फोटो

नई दिल्ली/वाराणसी। उत्तर प्रदेश से मिली बड़ी खबर के मुताबिक आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विश्व क्षय रोग दिवस पर ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करने वाले हैं. शिखर सम्मेलन का आयोजन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप द्वारा किया जा रहा है। इस विशेष शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।

वहीं, इस विशेष कार्यक्रम के दौरान आज प्रधानमंत्री टीबी मुक्त पंचायत पहल सहित विभिन्न पहलों की शुरुआत करेंगे। 2001 में स्थापित, स्टॉप टीबी पार्टनरशिप संयुक्त राष्ट्र द्वारा होस्ट किया गया संगठन है जो टीबी से प्रभावित लोगों, समुदायों और देशों की आवाज़ को बढ़ाता है। आज इस कार्यक्रम में पीएम मोदी टीबी खत्म करने की दिशा में हुई प्रगति के लिए अपनी ओर से चुनिंदा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और जिलों को पुरस्कृत भी करेंगे.

आज प्रधानमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में कार्यक्रम के दौरान 1780 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. और आज वे वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास भी करेंगे. परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 645 करोड़ रुपये आएगी। रोपवे सिस्टम 3.75 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें पांच स्टेशन होंगे।

इसके साथ ही आज प्रधानमंत्री मोदी नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे. जिसका निर्माण 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। इस तरह पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की तस्वीर बदलने और शहर और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन को आसान बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया है.

 

Check Also

BHU संघ भवन प्रकरण: कुलपति के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई, अगली सुनवाई 14 दिसंबर को

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्थित पूर्व आरएसएस संघ भवन से जुड़े वाद में सिविल जज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *