Breaking News

हापुड़ में बनेगा नया बाईपास: दिल्ली से मेरठ रोड तक होगा निर्माण, डीएम ने मांगा विस्तृत खाका – हापुड़ समाचार।

हापुड़:
उद्यमियों की सुविधा के लिए हापुड़ को जल्द ही नए बाईपास की सौगात मिलने वाली है। इसको लेकर जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने विस्तृत लेआउट पर चर्चा की, जिससे उद्योगपतियों और व्यापारियों में उत्साह की लहर दौड़ गई।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु और व्यापार बंधु की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के प्रमुख व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने दिल्ली रोड से मोदीनगर रोड होते हुए मेरठ रोड तक एक नए बाईपास निर्माण का प्रस्ताव रखा। इस पर डीएम ने सहमति जताई और विस्तृत नक्शा मंगवाया है।

मंडल के महामंत्री संजय अग्रवाल ने नई मंडी क्षेत्र में बंद पड़े वेयरहाउस को फिर से चालू करने की मांग रखी, जिस पर डीएम ने मई महीने से कार्रवाई शुरू करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने व्यापार मंडल को समय-समय पर प्रगति की जानकारी देने का भी आश्वासन दिया।

बैठक में एमजी रोड धौलाना के प्रतिनिधि समेत कई प्रमुख व्यापारी नेता मौजूद थे, जिनमें विजय अग्रवाल, विजेंद्र पंसारी, संजय गर्ग, मनीष नीटू, संजय डाबर और दीपक बंसल शामिल रहे। साथ ही इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

Check Also

“इस बार दीपोत्सव 6 दिन तक चलेगा: 18 को धनतेरस से शुरूआत, 20 को दीपावली और 6 को भाईदूज पर होगा समापन – प्रयागराज (अलाहाबाद) न्यूज़”

इस बार दीपोत्सव 18 अक्टूबर को धनतेरस से शुरू होकर 23 अक्टूबर को भाई दूज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *