Varanasi Crime News: बागबरियार में देर रात दो गुटों में मारपीट
–
विस्तार
चेतगंज थाना क्षेत्र के बागबरियार सिंह मुहल्ले में बुधवार की देर रात स्थानीय लड़कों के दो गुटों में मारपीट हुई। एक पक्ष का आरोप है कि मारपीट के बाद फायरिंग की गई। जिसमें उनके परिवार की एक वृद्धा घायल हो गईं।घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन व मूकदर्शक बने रहे। घायल वृद्धा का मंडलीय अस्पताल में उपचार कराया गया। सूचना पाकर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
बागबरियार सिंह मुहल्ले में रहने वाली रूबी ने बताया कि उनकी सास सईदुलनिशा (65) अपने दरवाजे के सामने बैठी हुई थी। उसी दौरान उनके भतीजे दानिश से मुहल्ले के ही कुछ लड़कों से झगड़ा हो रहा था। सास सईदुलनिशा बीचबचाव करने लगीं और अपने पोते की गलती बता कर माफी मांगते हुए सभी को घर जाने के लिए कहने लगी। वहीं, जिस लड़के से दानिश का झगड़ा हो रहा था, वह उसके घर के समीप ही बैठ गया। इसके बाद उसने अपने दोस्तों को बुलाया तो वह सब 10-15 की संख्या में आए। आरोप है कि उन्हीं में से एक लड़के ने तीन राउंड फायरिंग की। असलहे से निकली एक गोली सईदुलनिशा के दाएं कान को छूते हुए निकल गई।
आनन-फानन सईदुलनिशा को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई। उधर, सईदुलनिशा के बेटे मोहम्मद यासीन ने बताया कि आरोपी भाजपा के एक नेता के करीबी हैं और उसी के नाम की धौंस देकर सबसे अनावश्यक विवाद करते हैं। उधर, मंडलीय अस्पताल पहुंचे एसीपी अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि गोली लगने या छूने से वृद्धा के कान पर चोट नहीं लगी है। छीनाझपटी में या फिर जमीन पर गिरने से उनके कान में चोट लगी है। चेतगंज थानाध्यक्ष घटना की जांच कर रहे हैं। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में चेतगंज थाने की पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।