Breaking News

VandeBharat: वंदे भारत एक्सप्रेस, जो मेरठ से लखनऊ की 560 किमी की दूरी तय करेगी, का समय सारणी जारी किया गया है।

 

पीएम मोदी 31 अगस्त को मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। रेलवे ने समय सारणी जारी कर दी है। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी।

रेलवे ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी जारी कर दी है। मेरठ-लखनऊ के बीच यह ट्रेन 560 किमी दूरी आठ घंटे में तय करेगी। मेरठ-लखनऊ के बीच हापुड़, मुरादाबाद और बरेली में इसको ठहराव दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि 31 अगस्त के बाद ट्रेन को नियमित किए जाने के साथ समय सारणी में बदलाव किया जा सकता है।

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल उद्घाटन 31 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे। पहले दिन सुबह 6:35 बजे मेरठ से चलने के बाद यह ट्रेन 10:06 बजे बरेली आएगी और दोपहर 2:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 2:50 बजे लखनऊ से चलने के बाद शाम 6:04 बजे बरेली आएगी। यहां से चलकर रात 10 बजे मेरठ पहुंचेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में छह दिन किया जाएगा। मुरादाबाद में पांच मिनट और अन्य स्टेशनों पर दो-दो मिनट का ठहराव रहेगा। मेरठ से बरेली और बरेली से लखनऊ के बीच यह ट्रेन यात्रा पूरी करने में चार-चार घंटे का समय लेगी।

Check Also

महाकुंभ से पहले सेंट्रल स्टेशन गेट से अतिक्रमण हटाने का निर्णय: स्टेशन अधीक्षक ने डीएम और नगर आयुक्त को भेजा पत्र – Kanpur News

  कानपुर सेंट्रल स्टेशन से महाकुंभ 2025 के अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज जाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.