kannauj murder case
कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में मायके से बुलाकर लाने के बाद गर्भवती पत्नी को कमरे में बंद कर पति ने शटरिंग की बल्ली से पिटाई कर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति व उसके माता पिता को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस मृतका के मायके पक्ष के लोगों के आने का इंतजार कर रही है। छिबरामऊ देहात के गांव रामपुर बैजू निवासी ऋषि कमल (26) पुत्र यादराम कमल की शादी 24 फरवरी 2022 को कानपुर देहात के शिवराजपुर थाना अंतर्गत गांव काकूपुर निवासी सोनी (23) के साथ हुई थी।