Friday , April 11 2025
Breaking News

यूपी नगरपालिका चुनाव 2023 | सीएम योगी ने यूपी के सभी नवनिर्वाचित महापौरों से कॉल पर बात की और उन्हें धन्यवाद दिया.

 

गोरखपुर: यूपी निकाय चुनाव में अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में बीजेपी उम्मीदवारों को मेयर पद जिताने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. आदित्यनाथ) ने व्यक्तिगत रूप से सभी के साथ बातचीत की और उन्हें उनकी जीत के लिए बधाई दी। शनिवार शाम गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह करीब 11 बजे से प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित मेयरों से एक-एक कर फोन पर बात की. जनता का भरोसा जीतने पर उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि सभी मेयर विकास और सेवा की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

इसी क्रम में गोरखपुर जिले के भाजपा के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और नगर निकाय चुनाव में उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने सभी को जीत की बधाई दी।

इसे भी पढ़ें

सीएम योगी का आशीर्वाद लेने वालों में गोरखपुर के मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के 42 नगर पार्षद, नगर पंचायतों के अध्यक्ष आदि शामिल थे. इस मौके पर सांसद कमलेश पासवान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, विधायक फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, महेंद्रपाल सिंह, पूर्व विधायक जीएम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता मौजूद रहे. आदि भी मौजूद थे।

 

Check Also

आजमगढ़ में शुरू हुआ “राहुल सांकृत्यायन को जानो” अभियान, 132वीं जयंती पर होंगे विविध आयोजन

आजमगढ़ जिले में महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 132वीं जयंती के अवसर पर “राहुल सांकृत्यायन को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.