Breaking News

UP: देश के 13 एयरपोर्ट, जैसे कि अमौसी, को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सीआईएसएफ कार्यालय को इस बारे में ई-मेल मिला है।

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अमौसी समेत देश के 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इससे अमौसी एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी तत्काल सक्रिय हो गए। पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता भी एयरपोर्ट पहुंचा। पूरे परिसर के साथ उस वक्त वहां मौजूद फ्लाइट्स की जांच की गई। इस दौरान कुछ भी नहीं मिला। करीब एक घंटे बाद एयरपोर्ट का माहौल सामान्य हो सका।

पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर करीब तीन बजे सीआईएसएफ कार्यालय को एक ई-मेल मिला। इसमें अमौसी के अलावा बागडोगरा, भोपाल, पटना, जम्मू और जयपुर समेत कुल 13 एयरपोर्ट के नाम लिखे थे। धमकी दी गई थी कि इन एयरपोर्ट को कुछ ही देर में बम से उड़ा दिया जाएगा।

अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी और अलर्ट जारी किया गया। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने छानबीन शुरू की। कुछ ही देर बाद पुलिस अफसर बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंच गए।

बम निरोधक दस्ते ने पूरे एयरपोर्ट परिसर की छानबीन की। साथ ही सभी फ्लाइट्स की भी जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल मिला था, लेकिन जांच में पूरा मामला फर्जी पाया गया।

Check Also

नोएडा में 10 साल से जर्जर पड़ी सड़क अब बनेगी: यमुना प्राधिकरण ने निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया

10 साल से टूटी हुई सड़क अब बनेगी। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.