Breaking News

अलीगढ़ में, दो संदिग्ध लापता हैं और एक व्यक्ति जिसने प्रतिबंधित जानवर को नशीला पदार्थ इंजेक्ट किया था, उसे पकड़ लिया गया।

 

 

Banned animal arrested intoxicating animal

पकड़ा गया आरोपी कासिम
– फोटो : संवाद

विस्तार

रविवार की शाम टप्पल क्षेत्र के गांव उदयपुर के जंगल में निराश्रित प्रतिबंधित पशु को नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश करने वाले को एक आरोपी को हिंदू राष्ट्रीय सेना के कार्यकर्ताओं ने दबोच लिया जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपी को पुलिस को हवाले करने के साथ ही उस पर सख्त कार्रवाई की मांग व नारेबाजी करते हुए कुछ देर तक संगठन कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

 

सूचना पर सीओ खैर राजीव द्विवेदी पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। साथ इंजेक्शन के नशे के कारण अचेत पड़ी गाय को इलाज के लिए पशु अस्पताल भिजवाया। हिंदू राष्ट्रीय सेना के जिला अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा ने बताया कि टप्पल क्षेत्र में कई दिनों से प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिल रहे थे। इस पर टीम बनाकर रात में क्षेत्र में लगातार घूम कर नजर थे। रविवार की रात उदयपुर के जंगल में तीन लोग निराश्रित प्रतिबंधित पशु को नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर चुके थे। उसे काटने की फिराक में थे तभी ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को दबोच लिया।

पकड़े गए कासिम पुत्र मुख्तार सिंह निवासी उपरकोट टप्पल के पास से 420 ग्राम डायजापाम पाउडर और एक सीसी दवा और इंजेक्शन बरामद हुआ। उसने पुलिस को अपने फरार साथियों के नाम मतीन कुरैशी पुत्र मुन्ना और इकराम पुत्र सुलेमान निवासी पानी की टंकी टप्पल बताया। थाना प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Check Also

बागेश्वर में खनन गतिविधियां फिर शुरू होंगी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 29 पट्टाधारकों को बड़ी राहत।

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (17 नवंबर, 2025) को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *