अलीगढ़ स्टेडियम में बन रहा 60 बेड का हॉस्टल
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 60 बेड के छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह छात्रावास पांच अगस्त 2025 तक बनकर तैयार होगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन ने बताया कि स्टेडियम में 579.63 लाख रुपये की लागत से 60 बेड का छात्रावास का बनना शुरू हो गया है। इसे उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है। छात्रावास के भूतल पर वाहन पार्किंग, वार्डन का आवास और मजदूरों के रहने के कमरे होंगे। प्रथम तल पर आठ कमरे और भोजनालय बनाया जाएगा। द्वितीय तल पर 12 कमरे और मनोरंजन हॉल होगा। एक कमरे में तीन-तीन खिलाड़ी रहेंगे।
Aaina Express
