Breaking News

नितिन गडकरी के खिलाफ दी गई धमकी | धमकी देने वाले जयेश पुजारी का बड़ा खुलासा, जानिए कैसे है RSS से धमकी का कनेक्शन जुड़ा .

 

तस्वीरः सोशल मीडिया

नई दिल्ली/नागपुर। महाराष्ट्र से आ रही बड़ी खबर के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले और नागपुर में फिरौती मांगने वाले जयेश पुजारी से फिलहाल नागपुर पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

नया रहस्योद्घाटन

वहीं, नितिन गडकरी को धमकी देने वाले जयेश पुजारी को लेकर एक नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल जयेश पुजारी ही कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा की हत्या का मास्टरमाइंड था, इसका खुलासा अब नागपुर पुलिस की जांच में हुआ है. इतना ही नहीं जयेश पुजारी ने कर्नाटक के कुछ शहरों में आतंकी नेटवर्क खड़ा कर रखा था।

आरएसएस का कनेक्शन धमकियों से

ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि चूंकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी खुद आरएसएस के करीबी नेता हैं, इसलिए जानकारी सामने आई है कि जयेश ने उन्हें धमकी दी है। दरअसल जयेश की आतंकी संगठनों से सांठगांठ है और ये लोग RSS और नितिन गडकरी को अपनी सेहत के लिए अच्छा नहीं मानते हैं.

इसके साथ ही जांच में सामने आया कि उसने बेलगाम जेल से छूटे अपने साथी को हथियार खरीदने के लिए पैसे भी दिए थे। वहीं, जेल में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जयेश को आतंकवादी संगठनों से प्रति माह 4 से 5 लाख रुपये मिल रहे हैं।

क्या बात है

बता दें कि, कुछ दिन पहले नितिन गडकरी के संपर्क कार्यालय में एक धमकी भरा फोन आया था। वहीं इस फोन कॉल पर फिरौती की मांग की गई। साथ ही एक मोबाइल नंबर भी दिया। जिसमें एक बैंक का खाता नंबर लिखा हुआ था और उस खाते में पैसे डालने की बात कही गई थी। इस मामले में पुलिस ने जयेश पुजारी को कर्नाटक से हिरासत में लिया था. इससे पहले भी उन्होंने नितिन गडकरी को धमकी दी थी। दिलचस्प बात यह है कि पुजारी जेल में था जब उसके नाम से एक धमकी भरी कॉल आई, जिससे हर तरफ सनसनी फैल गई।

 

Check Also

लखनऊ में LDA का अल्टीमेटम बेअसर: हजरतगंज के बालू अड्डे की जमीन अब तक खाली नहीं, एक महीने बाद फिर होगा सर्वे

  लखनऊ में LDA की जमीन पर हजरतगंज बालू अड्डा के पास अतिक्रमण कर लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.