तस्वीरः सोशल मीडिया
नयी दिल्ली। जहां गुरुवार को उत्तर प्रदेश के झांसी एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद और शूटर गुलाम के बेटे असद का गुरुवार दोपहर 2 बजे तक 3 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया है. वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक माफिया के बेटे असद को दो गोलियां लगी हैं, जबकि शूटर गुलाम को एक ही गोली लगी है.
दिल और सीने में गोली मार दी
उधर, जानकारी के मुताबिक एक गोली असद को पीछे से लगी और उनका दिल और छाती चीरते हुए निकल गई। जबकि दूसरी गोली सीने में सामने से लगी और गले में फंस गई। डॉक्टरों की टीम ने गोली बरामद कर ली है। जबकि, शूटर गुलाम को सिर्फ एक गोली लगी है। जो पीठ से टकराकर दिल व सीना चीर कर बाहर निकल आया।
पोस्टमॉर्टम वीडियोग्राफी
इस पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी की गई है। लेकिन सुबह 5 बजे तक न तो असद के परिजन झांसी पहुंचे और न ही गुलाम का परिवार शव लेने आया. हालांकि फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया गया है। बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है।
#घड़ी उत्तर प्रदेश: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल अस्पताल के बाहर पुलिस की तैनाती जहां यूपी एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. pic.twitter.com/WJgF0TPcyv
– एएनआई यूपी/उत्तराखंड (@ANINewsUP) अप्रैल 14, 2023
अंतिम संस्कार प्रयागराज में होगा
वहीं, जानकारी मिली है कि असद और गुलाम दोनों के शवों को प्रयागराज लाया जाएगा. इसके लिए दोनों के परिजन आज सुबह झांसी पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक असद और गुलाम के परिजन आज सुबह नौ बजे तक झांसी पहुंचेंगे. हालांकि अभी इन रिश्तेदारों के नाम या अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं असद के कुछ पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शव को प्रयागराज लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.
बेटे को सौंप नहीं पाएंगे अतीक
जानकारी के मुताबिक अतीक को असद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट से इजाजत नहीं मिली है. ऐसे में प्रयागराज में मौजूद होने के बावजूद पुलिस अंतिम संस्कार के वक्त अतीक को कब्रिस्तान नहीं ले जाएगी. जिससे साफ है कि उसका माफिया पिता अतीक भी असद को नहीं सौंप पाएगा।