Breaking News

Third gender fashion show: थर्ड जेंडर ने विजेता का सिर सजाते हुए मॉडलिंग शो में दिखाई दिया

 

Third gender fashion show

थर्ड जेडर मॉडलिंग शो में मंगलामुखी

अलीगढ़ के खैर बाईपास रोड स्थित गोमती रिसोर्ट में चारु चौहान के द्वारा स्पार्कलिंग सीजन 8 फिनाले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारभ आभाजपा महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रवीर सक्सेना, अभिषेक रेंज हिल, राजीव द्विवेदी, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, तिलक शर्मा, धनञ्जय, दिनेश मौर्या, प्रताप चौधरी, योगेश शर्मा, सोम्या, शो के सेलिब्रिटी गेस्ट वरुण सूरी और दिव्या मालिक ने दीप प्रज्वलित कर किया।

स्पार्कलिंग सीजन 8 के फिनाले में जहां किड्स मॉडल्स ने अपने नन्हें-नन्हें कदमों से चलना शरू किया, तो हर कोई उनका दीवाना हो गया। वहीं मिस मॉडल्स को भारतीय दुल्हन, एवं मिस्टर मॉडल को भारतीय दूल्हे के परिधानों में देख कर तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा। हम आपसे बधाई लेने आये हैं  कहने की जगह शिवम् ने कहा कि मॉडलिंग शो में सभी पे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

मॉडलिंग शो

ये रहा रिजल्ट

    • मिस्टर मॉडलिंग में अनागस विनर रहे, आशीष ने प्राप्त किया प्रथम रनर उप का स्थान, ज़ुबैर रहे द्वित्या रनर उप

 

    • मिस मॉडलिंग में हर्षिता विनर रही , जूही सक्सेना ने प्राप्त किया प्रथम रनर उप का स्थान, साक्षी रही द्वित्या रनर उप

 

    • मिस मॉडलिंग में जूही सक्सेना, मिस्टर मॉडलिंग में आशीष बने स्पार्कलिंग ऑफ़ दा ईयर

 

 

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में मसूद आलम और इकरार मालिक रहे। कार्यक्रम का चालन अरुण तिवारी ने किया। इस दौरान नमिता चौहान, नम्रता, सागर, यश्वनी, सचिन, जुबेर, इमरान, पारस, हिमांशु वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

 

मुंबई से लौटे वॉइस आर्टिस्ट नवनीत कुमार का हुआ सम्मान

 

शो के आकर्षण नवनीत कुमार, जो अभी इंडिया वॉइस फेस्ट में अलीगढ का नाम मुंबई में रोशन करके आये हैं, का शो आयोजक चारु चौहान एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीर सक्सेना ने सम्मान किया। प्रवीर सक्सेना ने बताया कि नवनीत को अभी फेस्ट में ही 2 वॉइस वर्क मिल गया है, वह बहुत जल्द अलीगढ की आवाज का लोहा दुनिया में मनवाएंगे।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *