Breaking News

मौसम बदलते ही बढ़ी मरीजों की संख्या: 500 से ज्यादा लोग बुखार, खांसी और जुकाम से पीड़ित, प्राइवेट अस्पतालों में भी बढ़ी भीड़

 

जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

हाथरस में मौसम परिवर्तन का असर लोगों के स्वास्थ्य पर साफ दिखाई दे रहा है। दिन में धूप और रात में सर्दी के कारण बीमारियों में बढ़ोतरी हुई है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 500 से अधिक मरीज खांसी, बुखार, जुखाम के पहुंच रहे हैं।

 

प्राइवेट अस्पतालों में भी इतनी बीमारियों के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है। बागला जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ. सुमन सिरोही के अनुसार मौसम बदलने से बीमारियां बढ़ी हैं। अधिकतर मरीज बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत लेकर आ रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।

जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

मौसम को लेकर न बरतें लापरवाही… स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि इस दौरान पेट दर्द के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। डॉक्टरों ने लोगों को मौसम को हल्के में न लेने की सलाह दी है। उन्होंने ठंडे पेय पदार्थों से दूर रहने की हिदायत दी है। डॉक्टरों के अनुसार जाती हुई सर्दी में लापरवाही स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकती है।

 

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.