Breaking News

कोतवाली में गोलीकांड: आठ दिन बीत गए, सभी ने मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया, जिसे डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप दिया था।

 

गिरफ्तार दरोगा मनोज शर्मा

अलीगढ़ कोतवाली में हुए गोलीकांड की मजिस्ट्रियल जांच कब पूरी होगी। ये सवाल हर स्तर पर उछल रहा है। डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए आठ दिन में रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई भी तय होगी।

कोतवाली के तुर्कमान गेट चौकी क्षेत्र के हड्डी गोदाम के बुजुर्ग ताला व्यापारी शकील खां की पत्नी इशरत निगार (55) पासपोर्ट सत्यापन के सिलसिले में आठ दिसंबर को बेटे ईशान संग कोतवाली गई थीं। तभी मुंशियाने में दरोगा के हाथ से चली गोली से महिला जख्मी हो गई। 13 दिसंबर देर रात मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। इस संबंध में दर्ज मुकदमे के आधार पर पहले मुंशी को और शनिवार को दरोगा को जेल भेजा गया है।

मामले में अब हर किसी को सिटी मजिस्ट्रेट स्तर से की जा रही मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जांच रिपोर्ट आठ दिन में देनी थी। मगर, अभी तक तस्वीर साफ नहीं है। हालांकि 18 दिसंबर को जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचने की उम्मीद है। उसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।

Check Also

बुलंदशहर में कांग्रेस ने एमएलसी चुनाव की तैयारी तेज की: स्नातक-शिक्षक निर्वाचन में वोट निर्माण पर जोर, संगठन को मिलेगी मजबूती

बुलंदशहर में कांग्रेस ने एमएलसी स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन की समीक्षा बैठक आयोजित की। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *