Breaking News

न्यूज हाथरस: रेलवे बैरियरों की मरम्मत का कार्य जारी, 11 गांव के निवासी चिंतित

 

कैलोरा-जलेसर मार्ग पर कार्य के चलते रेलवे फाटक बंद है

सोमवार को हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कैलोरा-जलेसर मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य के चलते 11 गांवों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे फाटक बंद होने के कारण इन गांवों के ग्रामीणों को दूसरे रास्तों से होकर हाथरस जंक्शन कस्बे में पहुंचना पड़ा।

सोमवार को रेलवे प्रशासन द्वारा हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कैलोरा चौराहे से जलेसर रोड स्थित रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य कराया गया है। इसके चलते सुबह 6 बजे से ही यह गेट बंद कर दिया गया है. फाटक बंद होने से हाजीपुर, पुन्नेर, रानावाली, बरामई, महासिंहपुर, नगला आल, बाघराया, नगला मालू, हेठा, श्री नगर, नगला मया आदि गांवों के लोगों को शहर हाथरस जंक्शन तक की दूरी दूसरे रास्ते से तय करनी पड़ी। मार्ग.

बड़े वाहनों को महू और बघराया जैसे गांवों तक पहुंचने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। यह मार्ग कई गांवों से होकर जलेसर तक जाता है। इससे इन गांवों से हाथरस जंक्शन आने वाले और जलेसर की ओर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। देर शाम तक गेट पर यह काम चलता रहा।

 

रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य के चलते कई गांवों से होकर हाथरस जंक्शन पहुंचने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। गांवों से वाहन भी बमुश्किल गुजरे हैं। -विजय कुमार, बाघराय

 

रेलवे फाटक पर काम के चलते आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही थीं। यहां तक ​​कि कई किलोमीटर पैदल चलकर शहर जाना पड़ा. बहुत परेशानी होती है.-प्रिंस, नगला मया

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.